बीएसएनएल का मतलब भाई साहब नहीं लगेगा वाला हाल 

सिद्धौर, बाराबंकी। बीएसएनएल की नेटवर्किंग व्यवस्था राम भरोसे चल रही है स नेटवर्क कब आता है और कब गायब हो जाता है किसी को कोई खबर नहीं होती स बी एस एन एल सिम यूजर के मोबाइल फोन इन दिनों शोपीस बनकर रह गए हैं स
  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बी एस एन एल की नेटवर्किंग व्यवस्था इन दिनों ध्वस्त चल रही है कभी-कभी तो दो से तीन तीन दिनों तक मोबाइल में नेटवर्क तक ही नहीं आता और स्विच ऑफ बताया करता है ऐसे में इस कंपनी के यूजर्स बातचीत करने की खातिर दूसरी कंपनियों के सिम कार्ड का सहारा ले रहे हैं स यहां बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्किंग के उद्देश्य से क्षेत्र के असंद्रा बाजार व देवीगंज चैराहा समेट कई अन्य स्थानों पर भी बी एस एन एल द्वारा मोबाइल टावरो की स्थापना करवाई गई थी लेकिन टावरों का संचालन सही ढंग से न होने के कारण देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता यह कंपनी संचार सेवा के क्षेत्र में काफी फिसड्डी साबित हो रही है नेटवर्किंग व्यवस्था ध्वस्त रहने के कारण उपभोक्ताओं का अब इस कंपनी से मोहभंग होने लगा है उपभोक्ता बीएसएनएल नंबर को दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवाने लगे हैं स