बनीकोडर में बदहाल शिक्षा ब्यवस्था

रामसनेहीघाट बाराबंकी। बनीकोडर में बदहाल शिक्षा ब्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है, निर्धारित समय से पहले विद्यालय बन्द कर चले जाना बनीकोडर में एक आदत सी बन गयी है, कबतक बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा इसका जवाब न तो अध्यापक के पास है और न ही खंड शिक्षा अधिकारी के पास।
देर से आना जल्दी जाना और ये कहना मैंने तो पढ़ाया, ये शब्द बनीकोडर की शिक्षा ब्यवस्था पर सटीक बैठते है, बच्चो को शिक्षा के नाम पर केवल खाना पूर्ति करना बनीकोडर के कुछ शिक्षकों की आदत बन गयी है उसके बाद भी खंड शिक्षाधिकारी जानबूझ कर लापरवाह अध्यापकों को अभयदान देने से नही चूकते, शुक्रवार को जब कुछ परिषदीय विद्यालयों का हाल जाना तो 12:24 मिनट पर प्रधमिक विद्यालय चंदई सधवापुर में ताला लटक रहा था आस पास के लोगो से जानकारी मिली कि मास्टर साहब बन्द करके चले गए है, यहां पर गंदगी भी विद्यालय परिसर में थी, सोचनीय तो यह है कि जब सरकार बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की योजनाएं दे रही है तथा अध्यापकों को भारी तनख्वाह दे रही है उसके बाद भी बनीकोडर में शिक्षा ब्यवस्था बदहाली का शिकार होती जा रही है। इसके बाद करीब 12:40 बजे प्राथमिक विद्यालय ठठरहा का हाल जाना यहां पर विद्यालय में प्रधानाध्यापक अचल कुमार सिंह,शिक्षामित्र वीरेंद्र कुमार व सुदामा देवी मौजूद रही यहां ओर पंजीकृत 53 बच्चो में से 35 उपस्थित रहे, इस विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिलने के कारण साधवापुर में विद्यालय होने के बाद भी उस गाँव से नैंसी कथा 5, अंजली कक्षा 4, शालू, लक्ष्मी, नीतू, शशी, शालनी, साधवपुर से यहां पढ़ने आते है।
इसके बाद 12:50 बजे प्राथमिक विद्यालय बनीकोडर का हाल जाना यहां पर प्रधानाध्यापिका सिद्धि शुक्ला, व शिक्षा मित्र अनुराधा पाल विद्यालय में मौजूद रही वही सहायक ममता मिश्रा व शिक्षामित्र मीरा देवी विद्यालय से गायब रही, प्रधानाध्यापिका ने बताया कि ममता मिश्रा घर चली गयी है तथा शिक्षामित्र मीरा देवी दवा लेने गयी है। यहां ओर पंजीकृत 106 बच्चों में से 45 बच्चे मौजूद रहे। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी से जानकारी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image