अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है निरीक्षण भवन भिलवल 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन भिलवल अपने अधिकारियों के रहमों करम पर  व मनमानी पर आंसू बहा रहा है ।जानकारी के अनुसार निरीक्षण भवन पर महीने में एक बार सिंचाई विभाग के अवर अभियंता द्वारा   आकर कागजो का कोरम पूरा करके चले जाना उन्हें निरीक्षण भवन एवं  चाहर दीवारी परिसर के अंदर व्याप्त गंदगी गिरे हुए पेड़ों से कोई लेना देना नजर नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ ।परिसर में जाकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यहां पर नियुक्त तीन बेलदारो में से मौके पर एक बेलदार ही उपस्थित रहता है। परिसर के अंदर व्याप्त गंदगी गिरे हुए पेड़ों का समय से कटान   कर लकड़ी एकत्र न करवाना समय से नीलामी ना होना भवन की साज सज्जा तो दूर समय से रंगाई पुताई एवं पूरे परिसर की साफ सफाई भी ना होना आज चर्चा का विषय बना हुआ है। एक और केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम हेतु करोड़ों रुपए खर्च  किए जा रहे हैं साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागी बनकर अपने-अपने परिसरों को विशेष रूप से साफ सफाई करवाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। परंतु वहीं पर  सिंचाई  विभाग केअधिकारी निरीक्षण भवन को बदहाली की ओर ले जा रहे हैं। देखकर प्रतीत होता है। कि यहां के अधिकारी शासन एवं प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  यदि समय समय पर  निरीक्षण किया गया होता। तो आज इन अधिकारियों की  रहमों करम पर निरीक्षण भवन परिसर अपने पर आंसू ना बहाता। जब परिसर की चारदीवारी ही तीन जगह से टूटी हुई है। जिस पर सम्मानित अधिकारी का ध्यान नहीं पहुंच रहा है। तो यह अपने कर्तव्य के प्रति कितना जागरुक है।  यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image