अधार दिया अपना पैसा दलिय को वापस मांगना पड़ा भारी, पिटाई

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। उधारी दिया पैसा मांगना एक दलित युवक को मंहगा पडा जब पैसा लेने वाले लोग उस युवक को कस्बा बदोसरांय स्थित सेन्ट्रल बैंक के बगल के दुकान मालिक के पास ले जाकर जा बेजा व जाति सूचक गालिंया देते हुये उसे घसीट कर उसकी पिटाई कर छोडा।
मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम बदोसरांय का है । जंहा कि कल्लो पत्नी निर्भयदास ने अपने पति की उपचार कराने के लिये  अपने रिश्तेदार ग्राम डूॅडी थाना सफदरगंज के झगरू प्रसाद गौतम से पचीस हजार रूपया उधार लिया था । 19 जुलाई 19 को झगरू कल्लो के घर बदोसरांय पैसा मांगने गया तो कल्लो व उसके बेटे रिंकू  व विशाल झगरू को बुलाकर सेन्ट्रल बैक के बगल मो 0 कलाम  की दुकान पर ले गये जंहा मो0 कलाम व उनके पुत् शुवालेह उर्फ हाफिज  कहने लगे पन्द्रह हजार रूपया ले लो बाकी पैसा यह नही देंगी । जब मैने पन्द्रह हजार लेने से इंकार किया तो कलाम व उनका पुत्र जा बेजा जाति सूचक गालिंया देते हुये दुकान से डन्डा निकाल कालर पकड कर सडक पर घसीट कर कर दिया जिसकी शिकायत झगरू ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय  को दिया था । तत्पश्चात कल्लो ज्योती गुप्ता की दुकान पर मुझे फोन करके बुलवाया और बीस हजार रूपया देने की बात कर ही रहीं थी कि कलाम व उनका पुत्र वंहा भी पंहुच कर गाली गालौज और पैसा नही देने की धमकी दिया ।
पीडित झगरू ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ व पुलिस अधीक्षक आदि को डाक से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर दबंग मो0 कलाम व शुवालेह उर्फ हाफिज आदि के विरूद्व अनुसूचित जाति उत्पीडन के तहत मुकदमा दर्ज कराने व उसका उधारी का रूपया वापस कराने की गुहार लगायी है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image