आवारा गौवंशीय पशुओं के आतंक से लोग परेशान, बेमकसद साबित हो रहे गौआश्रय बने केवल खानेपीने का जरिया

टिकैतनगर, बाराबंकी। विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजईमऊ में शासन द्वारा लाखों रूपये खर्च करके बनवाया गया पशु आश्रय स्थल बेमतलब साबित हो रहा है और आवारा घूम रहे सांड आतंक का पर्याय बन रहे हैं। इसी क्रम में छुट्टा घूम रहे सांड ने दोनों आंखों से जन्म जात अंधे अधेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर लाया गया किन्तु चिकित्सक ने हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
घटना थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम अजईमऊ की है। यहां के निवासी जन्म से दोनों आंखों पूरी तरह से अंधे गुरू चरन रावत पुत्र औसान रविवार को दोपहर में गांव में ही स्थित गुरूबाबा के मंदिर से होकर वापस घर लौट रहा था लेकिन मंदिर से थोड़ी दूर ही पहुँचा था कि आवारा घूम रहे छुट्टा सांड ने उसपर हमला बोल दिया और बुरी तरह से पटक कर मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरू चरन रावत के चीखने चिल्लाने पर तमाम ग्रामीण लाठी लेकर दौड़े तो सांड भाग निकला । ग्रामीणों ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर पहुँचाया जहां चिकित्सा अधिकारी ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत में शासन द्वारा लाखों रूपये खर्च करके पशु आश्रय स्थल का निर्माण करवाया गया है लेकिन वहां पर पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और इसीलिए वहां पर आवारा पशुओं को एकत्रित नहीं किया जाता जिसके परिणामस्वरूप ग्राम सभा में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी तथा खंड विकास अधिकारी पूरेडलई से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई  और छुट्टा सांड के आतंक का शिकार गरीब दलित बन गया।