यूपी: बेटी को अगवा करने की शिकायत पुलिस से की तो पिता को मार डाला, 5 गिरफ्तार

डिलारी थानाक्षेत्र के पीपली उमरपुर गांव में एक किशोरी को अगवा करने की शिकायत पुलिस से करने पर आरोपियों ने उसके पिता को पीट-पीटकर मार डाला। घटना से गुस्साए लोगों ने लिंक रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने की वजह से गांव में तनाव है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अमित पाठक ने डिलारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है।  पीपली उमरपुर निवासी गंगाराम की 15 वर्षीय बेटी 18/19 जून की रात को गायब हो गई थी। गंगाराम ने गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक व उसके साथियों पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए डिलारी पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने न तो किशोरी को बरामद करने की कोशिश की और न ही अभियोग पंजीकृत किया। मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मामला दर्ज किया। अपने खिलाफ शिकायत का पता आरोपी पक्ष को चला तो बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने गंगाराम के घर धावा बोल दिया। हमलावरों ने गंगाराम (54) और उसके परिवार को लाठी-डंडों से पीटा। जिसमें गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और करनपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। हिंदू रक्षा दल ने भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीएम, सीओ और बढ़ापुर विधायक सुशांत के समझाने पर भीड़ किसी तरह शांत हुई। पुलिस ने नामजद आरोपियों सफायत, उसके बेटों दानिश, छोटू और एक अन्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किशोरी को नामजद आरोपी ने नहीं बल्कि गांव का ही नदीम फुसलाकर ले गया था। नदीम को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया है।