सिद्धौर, बाराबंकी। स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर मील चैराहा निकट नाग नाग सीएससी केंद्र पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत शिविर लगाया गया। विद्युत विभाग के एसडीओ पीसी यादव के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में लगभग 75 हजार रूपये विद्युत विल जमा हुआ।
नगर पंचायत के 12 बड़े बकाये दार नंदकिशोर, संतोष कुमारी, शिवप्रसाद, शिवमंगल, अयोध्या प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। आयोजित शिविर में एसडीओ पीसी यादव के साथ लाइनमैन अशोक तिवारी अवर अभियंता अजय कुमार,महबूब,फारूक समेत अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहें।
विद्युत शिविर में 75हजार वसूले गए एक दर्जन लोगों के कटे कनेक्शन