मसौली, बाराबंकी। शनिवार की भोर लखनऊ-अयोध्या हॉइवे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन लोगो की मृत्यु हो गयी तथा टावेरा चालक सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। सुबह तेज आवाज के साथ हुए हादसे से हड़कम्प मच गया।
बिहार प्रान्त के जिला मधुबनी के थाना लौकी के ग्राम झिटकी निवासी शैलेश झा उर्फ सुमन झा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद टावेरा गाड़ी नम्बर यूपी 32 सी जेड 2878 से अपनी पत्नी एव बच्चो के साथ मुरादाबाद जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत छब्बा शुक्लपुरवा (पल्हरी) के निकट पहले से ही खराब खड़े ट्रक नम्बर एम एच 43 वाई 3278 में घुस गयीं जिससे टावेरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में शैलेश झा व उसकी पुत्री निधि झा की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा पुत्र सत्यम झा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। दुर्घटना में शैलेश झा की पत्नी रिभा, पुत्र शुभम व टावेरा चालक देवेंद्र पुत्र राजबहादुर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालात नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ में रेफर किया गया है।
तेज रफ्तार ने लील ली एक ही परिवार की तीन की जिन्दिगियां माता-पिता और पुत्री की मौत दुर्घटना ग्रस्त टवेरा वाहन जिसमें सवार था परिवार