नई दिल्ली। मोदी सरकार संसद के आगामी सत्र में नए सिरे से तीन तलाक बिल को पेश करेगी। तीन तलाक से जुड़े ऑर्डिनेंस को बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई थी। बीजेपी उम्मीद कर रही है कि राज्यसभा में इस बिल पर मुहर लग जाए। लेकिन इसके पहले ही, जदयू ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। जदयू ने कहा है कि राज्यसभा में पार्टी तीन तलाक बिल का समर्थन नहीं करेगी।
बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि पार्टी ने तीन तलाक बिल का विरोध किया है और आगे भी पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक एक सामाजिक मुद्दा है और इसे सामाजिक स्तर पर ही सुलझाया जाना चाहिए। श्याम रजक ने कहा कि जदयू ने राज्य सभा में तीन तलाक बिल के विरोध में वोटिंग की थी। इसके पहले, नीतीश कुमार ने भी सार्वजनिक रूप से तीन तलाक बिल का विरोध किया था।