टप्पल कांड में युवाओं ने की फांसी की मांग

हैदरगढ़, बाराबंकी। प्रदेश के सुर्खियों में छाए हुए अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बालिका की दुराचार के बाद हत्या करने के मामले में एक महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है लेकिन युवाओं में इस घटना को लेकर इतना आक्रोश है कि लोग दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।
हैदरगढ़ में इस कांड को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिला कस्बे में भाजपा नेता एवं अधिवक्ता विभोर गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ो युवाओं ने रविवार शाम को कैंडल मार्च निकाल करके विरोध प्रदर्शन किया और बालिका की मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करी तो वही सरकार से मांग करी की दोषियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे की दोबारा कोई ऐसा गुनाह करने की हिम्मत न कर सके और समाज में इस अपराध के लिए ऐसा डर बैठ जाए कि कोई भी दुबारा इस घटना की पुनरावृत्ति करने को सोचे भी नहीं। 
कैंडल मार्च कस्बे के रामेश्वर शिवाला  मंदिर से नगर पंचायत कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के पास समाप्त हुआ सभी ने 2 मिनट का मौन रखें बालिका की मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करी। विभोर गुप्ता, सत्यम वैश्य, रिषभ पांडे,  राहुल गुप्ता अभिषेक चैरसिया,  शिवम शुक्ला, रवि अग्रवाल, सत्यम मिश्रा, आशीष सैनी, तुषार सिंह, शुभम कनौजिया, हर्ष अग्रवाल आदि युवा मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image