सुनवाई नहीं हुई तो 8 जुलाई को आत्मदाह करेंगे पत्रकार अनिल कनौजिया

बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पत्रकार अनिल कुमार कनौजिया के बताए अनुसार रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय की कवरेज करने पर वहां की शिक्षिका और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व उनके गुर्गो ने अनिल कनौजिया को न सिर्फ बुरी तरह मारा पीटा था बलिक पत्रकार अनिल कनौजिया पर पुलिस से मिलकर फर्जी मुकदमा भी लदवा दिया था ताकि पत्रकार शिक्षा विभाग के खिलाफ अपनी सत्य की मुहिम पर लगाम लगाकर गुरूघंटालों की कारगुजारियों को उजागर करना छोड़ दे। मामले में हद तो यह है कि न्यूज कवरेज दौरान इन्हीं गुरू घण्टालों की मारपीट के शिकार हुए इमानदार पत्रकार ने ही पहले इन गुरूघण्टालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज रवाने का प्रयास किया था। लेकिन कहा एक तरफ सुविधा संपन्न बाहुबलि और कहां गरीब पत्रकार। जहां पत्रकार की सच्ची शिकायत मय लोगों के द्वारा दिए गए शपथ पत्रों व तमाम चश्मदीदों की गवाही को ही पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित पत्रकार के बताए अनुसार गायब कर दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग से मोटी भारी भरकम तनख्वाह उठाने के बावजूद तमाम मासूमों का जीवन खराब कर रहे गुरूघंटालों की तरफ से पत्रकार के उपर न सिर्फ छेड़खानी का आरोप लगाकर एक ही शिकायत पर उसपर गुण्डाएक्ट तक वहां के तत्कालीन सीओ रामनगर द्वारा पीड़ित के बनाए अनुसार कायम करवाने का प्रयास किया। 
बताते चलें कि यह वहीं सीओ महाशय हैं जिनकी शह पर आधा दर्जन दुकानों पर जहरीली शराब पीकर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौते हुई और प्रथम दृश्टया महोदय इसमे लिप्त भी पाए गए। पत्रकार अनिल कनौजिया ने गुरूवार पत्रकारों के साथ मिलकर अपनी मांग डीएम के सामने रखते हुए उनके साथ हुए अन्याय की निष्पक्ष जांच हो जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। अनिल ने बताया कि  अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो 8 जुलाई को वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर वह पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के तत्कालीन सीओ रामनगर पवन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज शर्मा बदोसराय और सरकार तथा आरोपित शिक्षक बृजेश शुक्ला व शिखा गुप्ता की होगी।