सूखे पड़े आदर्श तालाबों का कोई पुरसा हाल नहीं


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्रामपंचायत खैरा कनकू के मजरे विसुनपुर स्थिति आदर्श तालाब मे प्रधान द्वारा जल ना भरवाने व तालाब का सुंदरीकरण ना कराने  के कारण बद से बदतर स्थिति में पहुंच रहा है।
 जबकि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को पूर्व में निर्मित आदर्श तालाबों में जल भरवाने एवं सौंदर्यीकरण करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं । जानकारी के अनुसार ग्राम का आदर्श तालाब सूखा पड़ा हुआ है। तालाब परिसर के चारों ओर बबूल के पेड़ तो दिखाई देते हैं ।परंतु छायादार एवं फल फूल के एक भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे हैं। जहां तक पूर्व में बनी कुर्सियां भी गिरी पड़ी हुई हैं। स्थिति देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । कि ग्राम प्रधान एवं सचिव मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों को किस तरह से अमलीजामा पहना रहे हैं। जबकि मुख्य विकास अधिकारी ही नहीं शासन द्वारा भी आदर्श तालाब के सुंदरीकरण  एवं जल भरवाने हेतु पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं  । लापरवाह ग्राम प्रधान  एवं सचिव द्वारा शासन एवं प्रशासन के आदेशों पर अब तक अमल नहीं किया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण