सिरौलीगौसपुर। विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर विद्युत बिल एवं उससे जुड़ी समस्याएं सुनी तथा उनका निस्तारण किया गया।

सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कस्बा बदोसराय में एक कैंप का आयोजन किया गया इसमें अधिशासी अभियंता रामनगर हर्षित श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस मौके पर करीब एक लाख का बकाया जमा किया गया। सौभाग्य योजना के अंतर्गत कराए गए कनेक्शन के संबंध में लोगों ने बताया की विल नहीं चालू हो पाए हैं इस संबंध में बदोसराय व किंतूर के उपभोक्ताओं ने शिकायत किया की विल नहीं चालू कराया गया है ।अधिशासी अभियंता ने मीटर रीडरो से कहा कि उपभोक्ताओं के घर घर जाकर समय पर बिल उपलब्ध कराएं। उपभोक्ताओं की शिकायत पर उनके बिल चालू करवाए गए उन्होंने अवर अभियंता को निर्देशित किया कि बदोसराय में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए स्टीमेट बनवाएं ।खजुरिहा के दिनेश पांडे ने बताया कि गांव में तार बहुत जर्जर हो गए हैं जिससे लो वोल्टेज आता है इस पर शीघ्र ही तार बदलवाने की बात कही गई है।