बाराबंकी ।शिया मुसलमानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम को भेजा ज्ञापन । मदीना स्थित जन्नतुल बकी को पुरानी हालत में बहाल कराने हेतु सऊदी हुकूमत पर भारत सरकार द्वारा प्रभावी हस्तक्षेप की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर निकाला जुलूस ,सऊदी हुकूमत, इस्राईल व अमरीका के खिलाफ लगाए जमकर नारे ।आली जनाब मौलाना मोहम्मद रजा जैदपुरी ने कहा मदीना शहर स्थित जन्नतुल बकी में मुसलमानों के रसूल हजरत मुहम्मद मुस्तफा स.अ.व.की इकलौती व चहेती बेटी जनाबे फातिमा जहरा स.अ.के मजारे मुबारक आले रसूल और शियों के दूसरे इमाम हजरत इमाम हसन अ. स.चैथे इमाम हजरत इमाम जैनुलआब्दीन अ.स.,पांचवें इमाम हजरत मोहम्मद बाकिर अ.स.और छठे इमाम हजरत जाफर सादिक अ.स.आदि की पवित्रमजारात व रौजे कायम थे।जिसे सऊदी हुकूमत ने ढहा कर निशानात भी मिटा दिये।जिसे पुनः निर्माण हेतु सऊदी हुकूमत पर भारत सरकार प्रभावी हस्तक्षेप कर सहयोग करे।आली जनाब मौलाना इब्ने अब्बास ने कहा 21अप्रैल सन् 1925इतिहास का वह काला दिन था जब सऊदी हूकूमत ने अपने नापाक इरादों के चलते बड़ी बेदर्दी से मुकद्दस मजारात को ढहा कर निशानात मिटा दिया।इस घिनौनी हरकत का पूरी दुनियां मे जबरदस्त विरोध हुआ, जिसमें भारत भी शामिल था।आज भी उन्हीं लोगों की हुकूमत है इसीलिए इजाजत नहीं मिल पा रही है।आली जनाब मौलाना अली मेहदी ने कहा सऊदी हुकूमत एक जालिम हूकूमत है, वह न तो खुद रौजे व मजारात की तामीर कराती है और न ही बनाने की इजाजत देती है।यही नहीं इस जालिम हुकूमत ने इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के रौजे को भी बंद कर रखा है।यहां तक की उसके दर्शन को अपराध बना रखा है।उसकी साफ सफाई का भी ध्यान नहीं दिया जाता।इसके जुल्म के खिलाफ शिया मुसलमान हर साल विरोध प्रदर्शन करते हैं।जब तक न्याय नहीं मिलता एहतेजाज करते रहेंगे। सऊदी जुल्म के खिलाफ सुबह 9ः00 बजे मौलाना गुलाम अस्करी हाल से आली जनाब मौलाना मोहम्मद रजा साहब इमाम ए जुमा मस्जिद इमामिया ,आली जनाब मौलाना इब्ने अब्बास साहब इमाम ए जुमा मौथरी व आली जनाब मौलाना अली मेहदी इमाम ए जमाअत करबला सिविल लाइन की कयादत में तकरीर के बाद यह अजीम एहतेजाजी जुलूस 10ः30 बजे देवा रोड पुलिस लाइन चैराहा होते हुए डी. एम. कार्यालय के लिये रवाना हुआ । इस मौके पर मौलाना के साथ बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।
शिया मुसलमानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम को भेजा ज्ञापन मदीना स्थित जन्नतुल बकी को पुरानी हालत में बहाल कराने हेतु सऊदी हुकूमत पर भारत सरकार द्वारा प्रभावी हस्तक्षेप की मा