सेल्फी की लड़ाई में सहयोग की करी शिक्षको से अपील।

हैदरगढ़, बाराबंकी। बेसिक शिक्षा मंत्री के आदेश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सभागार में आहूत हुई। जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियो को देते हुए और भी जागरूक और क्रियाशील करने के सरकारी आदेश को अमलीजामा पहनाते हुए आजमगढ़ में विद्यालय प्रबंध समिति करके सरकारी फरमानो को पूरा करने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने व वृक्षारोपण करके पेड़ लगाने सहित विभागीय निर्देशों के विषय में सबको जानकारी दी।
बैटक में परिषदीय विद्यालयों के गुणवत्ता संवर्धन के लिए विकास खंड हैदरगढ़ के विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक में मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान, विद्यालय संचालन एवं निःशुल्क गणवेष वितरण आदि के बारे में जारी दिशा निर्देशों का खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ आरके द्विवेदी ने उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिवों को विधिवत जानकारी दी। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नियमानुसार क्रय आदेश जारी कर भुगतान की कार्यवाही का कड़ाई से अनुपालन भी करने की सख्त ताकीद दी।
जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता एवं ब्लाक अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सेल्फी प्रकरण को लेकर कहा कि प्रशासन को इस मामले को लेकर संघ नोटिस देगा और इस पर भी सेल्फी का आदेश निरस्त न किये जाने पर संगठन धरना प्रदर्शन इत्यादि को मजबूर होगा। सेल्फी की वजह से वेतन कटौती होने पर वेतन बहाली के लिए गुरू नेताओं ने सभी से प्रत्यावेदन देने को कहा कि जिससे  वेतन बहाल कराया जा सके। 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, रत्नेश शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, निरुपमा त्रिवेदी, भावना मिश्रा, श्रवण शुक्ल, विमला सिंह, आशुतोष सिंह,राजेन्द्र किशोर पाण्डे, इरम अंजुम, राम बहादुर मिश्रा सहित समस्त विद्यालयों के अध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित रहे।