सिद्धौर, बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात शौच के लिए निकले युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। दोपहर बाद जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव कुएं से बाहर निकलवाया और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार असन्द्रा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर निवासी राम सजीवन रावत का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र रावत बीती शाम शौच के लिए निकला था जो गांव के बाहर एक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की दोपहर बाद उसका सपने में दिखाई पड़ा पिता राम सजीवन ने बताया कि उसे कम दिखाई पड़ता था देखना पाने की वजह से ही यह हादसा हुआ। असन्द्रा थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी दिलावलपुर चैकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संदिग्ध परिस्थ्तिियों में कुएं में मिला युवक का शव