बाराबंकी। नवनिर्वाचित संासद उपेन्द्र सिंह रावत का नगर पालिका परिषद के प्रागंण में चेयरमैन पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव द्वारा आयोजित तथा भाजपा नगर अध्यक्ष व नगर की पूरी ईकाई के व्यवस्थापन में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्क्षता में भव्य स्वागत व अभिन्नद किया गया।
भव्य समारोह में उपस्थित सैकडों कार्यकर्ता, विभिन्न प्रकार के व्यापार मंडल के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनता ने उपेन्द्र सिंह रावत को फूल माला पहनाकर बड़े गर्मजोशी के साथ बुधवार को स्वागत किया। नगर परिषद की चेयरमैन शशि श्रीवास्तव ने अपने सभासदो के साथ मिलकर नगर के विकास की भारी भरकम चाँदी की छाभी भेंट की और आशा की कि सासंद के सहयोग से पूरे नगर का और ज्यादा विकास होगा। पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने सासंद को चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया एवं सम्मान किया। परिषद के सभासद ताज बाबा राईन, मो0 नईम, मुजीवुद्दीन, मो0 फैसल, एनुद्दीन, एश्तिहाक अहमद (मुन्ना) ने सासंद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भारी भरकम फूल माला पहनाने वाले में विष्णु प्रभाकर वर्मा, देवेन्द्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू', कुशग्र श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, रोहिताश्व दीक्षित, आलोक वर्मा, शील प्रकाश शुक्ला (बाबुल), विनीत रस्तोगी, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, रोहित सिंह, सूरज सिंह मुख्य रूप से रहे।
महिला मोर्चा की सुमन श्रीवास्तव, उषा शर्मा, राजकुमारी सोनी, प्रमिला श्रीवास्तव ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पतांजली योग समीति के संयोजक रामस्वरूप के अंगवस्त्र देकर सासंद को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक रंजीत बहादुर श्रीवास्तव सहित मुख्य रूप से महामंत्री संदीप गुप्ता, प्रदीप जैन, रवीनन खजंाची, विनोद गाबा, प्रभात वर्मा, रजेश गुप्ता, राजमिस्त्री मज़दूर संघ अध्यक्ष शिवचरन सोनी, संतोष सिंह, विवेकानन्द पाण्डे, पूर्व एम0एल0सी0 हरगोविन्द सिंह, डाॅ0 रिजवान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सांसद को चेयरमैन पति ने पहनाया चांदी का मुकट नगर के विकास की भेंट की गयी चाभी