सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में डाक्टर्स द्वारा पर्चे पर लिखी गई दवाओं और फार्मेसी स्टाॅक रजिस्टर की दवाओं का मिलान नहीं हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में डाक्टर्स द्वारा पर्चे पर लिखी गई दवाओं और फार्मेसी स्टाॅक रजिस्टर की दवाओं का मिलान नहीं हुआ। लिखने की गलती है तो चल जायेगी, यदि दवा गलत दी गई तो..... नोडल अधिकारी ने डा0ओझा से पूछा कि सावित्री(मरीज) को कौन सी दवा दी गई है? नोडल ने कहा कि दोनों में से कुछ तो गलत है। नोडल अधिकारी ने दवा के पर्चे पर डाक्टर के हस्ताक्षर न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि पर्चो पर स्पष्ट लिखावट के साथ ही डाक्टर्स के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। प्यारेपुर सरैया के गौशाला में हरे चारे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। तहसील नवाबगंज में शिकायतकर्ता ने कहा कि सर....... हम काफी दिनों से दौड़ रहे है, लेकिन मेरा हैसियत प्रमाणपत्र नहीं बना कर दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने तत्काल लेखपाल को बुलाकर जाॅच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
जनपद बाराबंकी के नोडल अधिकारी/आयुक्त आवास विकास परिषद अजय चैहान ने ग्राम चंदवारा में कराये गये विकास कार्यो का निरीक्षण करने के बाद प्यारेपुर सरैया पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हरे चारे की व्यवस्था जल्द ही पूर्ण की जाये। विस्तृत क्षेत्र में फैला पशु आश्रय स्थल प्यारेपुर सरैया में 73 पशु है। उन्होंने प्रधान राम विलास, देखरेख कर्ता दयाराम, विकास पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0एससी जायसवाल के साथ भ्रमण कर पशु आश्रय स्थल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुओं की टैगिंग प्रत्येक दशा में करायी जाये। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में रेडिया डायग्नोस्टिक, डाक्टर्स कक्ष, स्टाॅक रजिस्टर, पैथोलाॅजी, कोल्ड स्टोर, लेबर रूम, किशोर स्वास्थ्य इकाइ्र्र सुरक्षा आदि के बारे में विधिवत जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित सभी डाक्टर्स को निर्देश दिया कि पर्चो पर स्पष्ट दवा का नाम लिखा होना चाहिए। उन्होंने गोल्डेन कार्ड सामुदायिक केन्द्रों से भी वितरित करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख के निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी ने सीएचसी सतरिख में आम के पेड़ को रोपित किया।
नोडल अधिकारी ने रामनगर रोड पर स्थित बने नये बस स्टाप के निरीक्षण में कहा कि  हरित पट्टी तथा पुलिस के लिए अच्छी व्यवस्था बनायी जाये। तहसील नवाबगंज के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरा एवं बायोमैट्रिक लाॅक लगवाने के निर्देश दिये। श्री चैहान ने काशी राम आवास के पात्र लाभार्थियों के रिकार्ड की जाॅच की। कम्प्यूटर रूम में बनाये जा रहे निवास प्रमाण की प्रगति की समीक्षा स्वयं कम्प्यूटर को चला कर स्थिति की जाॅच की। 
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0रमेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।