रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील मुख्यालय सभागार पर आज परिवार परामर्श केंद्र का काउंसलर प्रवक्ता सर्वजीत सिंह, पी.एन.पांडेय एवं महिला पुलिस की उपस्थिति में आयोजन हुआ।
मौके पर थाना असन्द्रा व टिकैतनगर की महिला आरक्षी उपस्थित नहीं हुई हैं यहां पर विचाराधीन वादों के पक्ष विपक्ष सात मामले प्रस्तुत हुये बुलाए गए लोगों के बयान व साक्ष्य न प्रस्तुत होने की स्थिति में आज किसी भी पक्ष का निस्तारण नहीं हो सका। आने वाले रविवार को तहसील स्तर पर सभी थानो से सम्बंधित शहर व ग्रामींचलो के क्षेत्रवासियों के लिऐ परिवार परामर्श केंद्र में सभी कन्या व वर पक्ष को प्रस्तुत हो कर अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिए आश्वासन दिया गया है ताकि मामलों का निस्तारण करा कर पारिवारिक समझौता के तहत उजड़े हुए परिवारों को पुनः घर बसाया जा सके यह कहते हुए परामर्श केंद्र के काउंलर सर्वजीत सिंह ने कहा यहां पर दोनों को बुलाकर उनकी बातें सुनकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है। ताकि पति पत्नी के बीच में पैदा हुए मनमुटाव को दूर कर के राजी खुशी से पति पत्नी अपना जीवन गुजरते हुए आने वाली पीढ़ी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सके का भरसक प्रयास उनका रहता है।
इस मौके पर सभी थानों से दो दो महिला आरक्षी की उपस्थित होना अनिवार्य हैं यह पुलिस कप्तान के निर्देशों का अनुपालन आज थाना असन्द्रा व टिकैतनगर से कोई महिला आरक्षण परिवार परामर्श के्द्र पर न पहुंचने की जानकारी काउंसलर प्रवक्ता सर्वजीत सिंह ने अवगत करा दिया है।
साक्ष्यों के अभाव में परिवार परामर्श केंद्र में नहीं हो सका कोई निपटारा