रेलवेस्टेशन पर ठंडे पानी की एक अस्थाई शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन हुआ।

रेलवेस्टेशन पर ठंडे पानी की एक अस्थाई शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर पर प्रदीप राज ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुनीत का कार्य है, गर्मी के मौसम में ऐसे कार्य में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है। निशुल्क जल प्याऊ जातीय पाबंदियों और मजहबी सीमाबंदियों से कहीं परे मानवीय अनुभूतियों के भरपूर प्रयास है, जिसका मकसद हर प्यासे कंठ को निरूशुल्क भरपूर जल उपलब्ध करवाना है।भीषण गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है।दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर आए हुए यात्री निःशुल्क पानी पिला रहे कार्यकर्ताओं के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की रेलवे स्टेशन पर निरूशुल्क जल प्याऊ लग जाने से अब आसानी से स्वच्छ शीतल जल मिल सकेगा।इस मौके पर प्रदीप, उर्मिला अभिषेक, तवरेज, मंजीत, सोनू अर्पिता,रमेश, संदीप, अजय, रामू, विपिन, अनिल, करन, अर्जुन, सोनू, आशीष,आदि लोगो शामिल हुए।