पुलिस मुठभेड़ में दो इनामीं बदमाश ढेर

बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सीतापुर जनपद के दो पेशेवर इनामी बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक तेजतर्रार इन्स्पेक्टर और एक सिपाह भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं नामीं गिरामी बदमाश के मारे जाने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस की कार्यशैली को जमकर सराहा।
प्रेस वार्ता में एसपी अजय साहनी के बताए अनुसार जिला सीतापुर के दो पेशेवर अपराधी जुबेर पुत्र अब्बास और लोमस पुत्र रामकिशुन थाना रामनगर में एक बाइक लूट कर भागे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह एक बैंक लूट की बड़ी घटना को भी अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। तभी पुलिस को सूरतगंज के निकट यह दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से आते दिखे। शक होने पर जब थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने सीधे पुलिस दल पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दो शातिरों को घेरने का प्रयास किया। दोनो तरह से जारी फायरिंग में जहां दोनो अपराधी बुरी तरह घायल हो गए वहीं शातिरों की चलाई गोली से थाना बड्डूपुर इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव व कांस्टेबिल शम्मशुल हसन भी गोली लगने से चोटिल हो गए। थाना पुलिस ने जख्मियों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती कराया जहां दोनो शातिर बदमाशों की मौत हो गई वहीं जांबाज इन्स्पेक्टर व सिपाही का इलाज बदसूरत जारी बताया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए दोनों अपराधियों पर 3-3 दर्जन से अधिक आपराधिक अभियोग दर्ज है और इन पर क्रमशः 50,000 और 25000 का इनाम घोषित था। दोनों अपराधी जिले में बड़ी घटना अर्थात बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। वहीं मामले में मारे गए लोमस पुत्र रामकिशुन के पुत्र पूरन चैहान की मानें तो पुलिस ने एक हफ्ते पूर्व ही उसके पिता को थाने का सिपाही अपने साथ लेकर गया था जहां से गुरूवार को ही घर लौटा था और मेंथा आयल की पेराई करा रहा था जिस दौरान उसे फोन करके थाने के सिपाही ने उसे बुलाया था। इसके बाद दूसरे दिन उन्हें थाने से आए फोन के जरिए मुठभेड़ की जानकारी मिली।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image