पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त पर 25हजार का इनाम घोषित

फतेहपुर, बाराबंकी। पुलिस कस्टडी से भागे अभियुक्त पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। एसपी अजय साहनी ने पुलिस की कई टीमें बनाकर उसकी तलाश तेज कर दी हैं। वहीं बीते 2 दिन से से टीमें लगातार अभियुक्त की तलाश में लगी हुई हैं। सफलता न मिलते देख एसपी अजय साहनी ने मंगलवार को अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है, 
        बताते चलें कि सोमवार की सुबह थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम डफ्फरपुर निवासी मोहम्मद आजाद पुत्र सफ्फु को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में 20 तारीख को गिरफ्तार किया था। अपराधी थाने के लॉकप में रखा गया था, जिसमे सोमवार सुबह करीब तीन बजे शौच का बहाना बनाकर आजाद लॉकअप से बहार आया और हथकड़ी समेत पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। जिसमे ड्यूटी पर थाने के दीवान अंजनी कुमार तिवारी को एसपी ने निलंबित कर दिया था व रमाकांत गोस्वामी होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा था। अभियुक्त के फरार होने की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम तथा क्षेत्राधिकारी फतेहपुर अरविन्द कुमार वर्मा तत्काल थाना बड्डूपुर पहुंचे थे, और फरार चोर को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर अलग अलग स्थानों पर तलाश जारी करा दी गई थी, किन्तु दो दिन बाद भी कोई सफलता पुलिस को नहीं मिलती देख एसपी अजय साहनी ने फरार अभियुक्त पर 25000 का इनाम घोषित किया है।