प्रयागराज में डॉक्टर की पत्नी संग छेड़खानी, अगवा करने की कोशिश

सिविल लाइंस में परिवार संग आए चिकित्सक की पत्नी से छेड़खानी करते हुए कुछ सफारी सवार बदमाशों ने उनको अगवा करने की कोशिश की। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर वे लोग घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। चिकित्सक ने सिविल लाइंस थाने में दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे परिवार के साथ सिविल लाइंस आए हुए थे। चिकित्सक का कहना है इस दौरान सफारी सवार युवक ने उनकी पत्नी पर छींटाकशी शुरू कर दी। वह वहां से आगे निकलकर पैलेस टॉकीज के पास पहुंचे। वहां गाड़ी खड़ी करके आइसक्रीम खाने उतरे ही थे, तभी सफारी सवार युवक भी पहुंच गए। चिकित्सक का आरोप है युवकों ने उनको धमकाते हुए उनकी पत्नी का हाथ पकड़ लिया और गाड़ी की तरफ घसीटने लगे। किसी तरह बदमाशों के चुंगल से छुड़ाकर सीधे घर पहुंचे। वहीं से पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी। डॉ के बताए गाड़ी के नंबर को रात में ही पुलिस ने ट्रेस कर लिया। उधर, सिविल लाइंस राकेश चौरसिया का कहना है दोनों पक्षों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक हुई। आरोपी गिरिजेश राय एवं उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरिजेश पीडीए में ठेकेदार बताया जा रहा है। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image