प्रधानों को दी बेहतर कार्य कर जनता के दिल में जगह बनाने की नसीहत

बाराबंकी। सिप्सा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत आयोजित जनपद स्तरीय प्रधान सम्मेलन का उद्घाटन जीआईसी आॅडीटोरियम में विधायक रामनगर के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 
रामनगर विधायक ने आयोजित कार्यक्रम मेें प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द चुनाव होना है। इसलिए अपने-अपने ग्रामों में योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कार्य करें। किसी ग्राम में किसी प्रकार का जलभराव न रहे, इसके लिए ग्राम प्रधान को एक्टिव होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में योजनाओं के लिए पात्र है परन्तु किसी कारणवश छूट गया है तो सम्बन्धित प्रधान द्वारा योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये।
इस अवसर पर तमाम नामचीन रसूखदार मौजूद रहे। तमाम अधिकारी गण भी मौका मिलते ही