प्रांत अभ्यास वर्ग में हुई नवीन दायित्वों की घोषणा- अविनाश गुप्ता बने बाराबंकी के नए जिला संयोजक



सेठ विशम्भर नाथ इंजीनियरिंग कॉलेज, सफेदाबाद बाराबंकी में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रान्त के प्रान्त अभ्यास वर्ग में प्रान्त के लगभग 400 छात्र-छात्रा शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बाराबंकी जनपद से 25 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण व 96 कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की दृष्टि से प्रतिभाग किया। अभ्यास वर्ग के समारोप सत्र में अभाविप के प्रान्त अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने प्रान्त के सभी जनपदों से आये प्रमुख कार्यकर्ताओं को नए दायित्व प्रदान किये जिसमें बाराबंकी से शिक्षक कार्यकर्ता में  विनय कुमार मौर्य को लखनऊ विभाग का विभाग प्रमुख, सौरभ सूर्यवंशी को जिला प्रमुख व उत्तम पाल को सह जिला प्रमुख का दायित्व सौंपा है साथ ही विद्यार्थी कार्यकर्ताओ में जिला संयोजक अविनाश गुप्ता, जिला छात्रा प्रमुख भावना वर्मा, जिला सह संयोजक धनंजय वर्मा व अक्षय सिंह, विभाग सह संयोजक अभिषेक पाण्डेय, विभाग सह छात्र प्रमुख जुली शुक्ला को दायत्व सौंपा।  पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में अमन कुमार मिश्रा को बाराबंकी के जिला संगठन मंत्री व मोहम्मद तक़ी को जिला विस्तारक बनाया है। बाराबंकी के जिला संयोजक रहे मयंक गुप्ता को अयोध्या जिले का  संगठन मंत्री बनाया गया।। अभी तक जिला संगठन मंत्री बाराबंकी के रूप में कार्य कर रहे अनुराग तिवारी को विभाग आयाम प्रमुख गोण्डा विभाग बनाया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर सभी नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अभ्यास वर्ग व्यवस्था प्रमुख व प्रान्त सह मंत्री आकाश पटेल रुद्र, प्रणव त्रिपाठी, निशांत द्विवेदी, प्रभात, महेश, कुलदीप, सर्वेश, शशांक, प्रशान्त शुक्ला, सीताकान्त, नगर अध्यक्ष पी. जे. पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।