पौध रोपण को लेकर माइक्रो प्लाॅन तैयार

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। ग्राम पंचायतों में पौधे लगाने को लेकर ब्लॉक सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। 
विकासखंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार एवं वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें ग्राम पंचायत सेक्रेट्री रोजगार सेवक को पौधे लगाने को लेकर विशेष तैयारी करने के लिए प्लान बताया गया। उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायतों का माइक्रो प्लान तैयार किया गया है प्लान के मुताबिक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास पानी वाले लाभार्थियों को दो पौधे किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थियों को दस पौधे हैंड पाने वालो  को कम से कम एक पौधा लगाने लक्ष्य रखा गया है ।इस संबंध में अधिकारियों ने कहा की ग्राम पंचायत सेक्रेट्री व ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत वार सूची तैयार करके शीघ्र ही ऐसे लाभार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करे और उन्हें इसकी उपयोगिता को बताते हुए विशेष जानकारी दें। 
बैठक के उपरांत खंड विकास अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी ने वन विभाग की नर्सरी औलिया लालपुर पहुंचकर रोपित करने वाले पौधों का भी निरीक्षण किया।