बाराबंकी। पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पैदल मार्च व विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को तामम पत्रकारों ने डीएम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की माग की है ताकि अन्य पुलिस जन इससे नसीहत लेकर कानून व्यवस्था को लेकर चाक चैबंद रहें न कि वर्दी व ताकत का दुर्पयोग जनता जर्नादन व पत्रकारों पर करें।
बताते चले पूरा मामला जनपद शामली जिले में पत्रकार अमित शर्मा के साथ जीआरपी एसओ व अन्य जीआरपी आरक्षियों द्वारा मारते पीटते हुए अमानवीय कृत्य की हदें पार करते दुर्व्यवहार के खिलाफ व जनपद मे घटित तमाम पत्रकार उत्पीड़न के मामलों के मद्देनजर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह को सौंपा गया। जिसमें वैशाली एक्सप्रेस के एडिटर डी के गोस्वामी को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने व उनकी पत्नी के साथ हुए गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने हैदरगढ के तहसील पत्रकार आलोक सिंह ''राम जी'' को सीओ व पूर्व एसओ के द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाने सहित आधा दर्जन के करीब पुलिस उत्पीड़न के मामलों की फेहरिस्त, रामनगर में बदोसराय के पत्रकार के साथ दारोगा द्वारा दुव्र्यवहार, सफेदाबाद स्थित मोहम्दाबाद पुलिस चैकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार डीएके गोस्वामी के साथ वाहने चेंकिग के नाम पर ही एक बार और अभद्रता का प्रयास सहित तमाम मामले निहित है। इस मौके पर जन्संदेश टाइम्स के ब्यूरो संजय वर्मा पंकज व तरुणमित्र ब्यूरो मनोज शर्मा डीके गोस्वामी, स्वार्ड आफ इण्डिया के ब्यूरो चीफ अर्जुन सिंह, पत्रकार अनिल कुमार कनौजिया, चंदन कश्यप, शिवम सिंह, राशिद सिद्दीकी, अशोक शुक्ला, रामानंद गुप्ता, विवेक सिंह, योगेश जयसवाल सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे। इसके पूर्व बुधवार को पत्रकारों ने जनपद में कैडिल मार्च निकालकर भी विरोध दर्ज कराया था। जो पटेल तिराहे से आरम्भ होकर छाया चैराहा, घोसियाना, पुलिस लाईन चैराहा, बस अड्डा आदि होते हुए वापस पटेल तिराहे पर समाप्त हुआ।
पत्रकार उत्पीड़ने के खिलाफ लामबंद पत्रकारों ने डीएम को दिया ज्ञापन शामली मामले को लेकर पत्रकारों में रोष, बुधवार रात्रि निकाला कैण्डिल मार्च गुरूवार को शामली व जनपद में पत्रकार उत्पीड़न पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग शासन को भेजी