पत्रकार से फिर हुई अभद्रता, चेकिंग के नाम पर दी मां-बहन की गांलियां

बाराबंकी। जनपद में पत्रकारों के साथ बढ़ रहे अभद्रता के मामलों में पुलिस विभाग सबसे आगे है जो अपने भ्रष्टाचार पर कलम का प्रहार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे तो अपनी संविधान द्वारा प्रदत्त ताकत व वर्दी का उपयोग कर भारतीय ही नहीं पूरे विश्व में लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्से मीडिया को कमजोर व जर्जर करने का प्रयास कर रहा है। जहां अभी हाल में कोठी थाने में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्रता की शिकायत जहां डीआईजी फैजाबाद से लेकर डीजी एलआर तक की गई वहीं सामने आए रामनगर थाने की घटना में एसपी अजय साहनी से पत्रकार ने शिकायती पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
अभी कोठी में एक तहसील वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता की आग ठण्डी भी नहीं हुई कि रामनगर में पदोन्नति से दारोगा हुए बेअंदाज खाकी ने अपने वसूली कार्यक्रम में मीडिया के कर्मी को भी हल्के मे तौलते हुए अभद्रता की सीमा क्रास करती गुलामी के जमाने वाली अंग्रेज पुलिस की याद ताजा कर दी। मतलब माॅ-बाप से लेकर कोई गंदी गाली ऐसी नहीं रही (जो पूरे परिवार के साथ महादेवा लोधेश्वर महादेव दर्शन कर वापस लौट रहे) बदोसराय निवासी इलेक्ट्रानिक चैनल के जिला संवाददाता को न दी हो। 
कोतवाली रामनगर में पत्रकार जेएल कन्नौजिया के बताए अनुसार कांस्टेबल से दरोगा बने पन्ना लाल ने पूरे पत्रकार के परिवार के सामने उस समय अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं जब पत्रकार महादेवा दर्शन कर लौट रहा था व आरोपी दारोगा पन्नालाल दो सिपाहियों सहित चेकिंग के नाम पर रेलवे क्रांसिग के पास वसूली में जुटा हुआ था। मतलब गाड़ी के सारे कागज ठीक ड्राइवर ने सीटबेल्ट भी लगाया हुआ, बस बगल की सीट पर अपने मासूम पुत्र को गोदी में लिए होने के कारण पत्रकार ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जो अमूमन हिन्दूस्तान में कोई ही लगाता हो। दरोगा पन्नालाल सैनी ने मा बहन की गाली देते हुए चालान करने को कहा। इसपर जब पत्रकार ने अपने इलेक्ट्रानिक मीडिया का कार्ड दिखाया तो उसने कार्ड फेक ही नहीं दिया बल्कि सिपाही भी अभद्रता करने लगे और कथित दारोगा तो पत्रकार की ''माँ का ता का'' पर उतारू हो गए। 
मामले मे एसपी अजय साहनी को शिकायती पत्र देकर अभद्रता करने वालों को बर्खास्त करने की मांग की गई है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image