पति व सास के झगड़े में विवाहिता ने बच्ची समेत लगाई नहर में झलांग सफाई कर्मी ने नहर में कूद कर बचाई मां-बेटी की जान

सिद्धौर, बाराबंकी। बुधवार को एक विवाहिता अपने पति व सास से झगड़ा होने के कारण झुब्ध होकर नवाबगंज रजबहा में अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छलांग लगा दी। वही पास से गुजर रहे सफाई कर्मचारी ने नहर में कूदकर मां बेटी की जान बचाई और 100 नंबर पर फोन कर पीआरबी पुलिस के हवाले किया।
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजौवा गांव निवासी जसवंत की पत्नी क्रांति देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसी दौरान जसवंत की मां ने भी बहू को कुछ खरी खोटी सुना दी। जिससे क्षुब्ध होकर क्रांति ने अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जान देने की ठान ली।शाम लगभग 5 बजे घर पर कोई नहीं था तभी क्रांति अपनी 3 वर्षीय मासूम  बच्ची को लेकर घर से निकल गई। मगदूमपुर गांव के पास पहुंचकर अपनी 3 वर्ष की बच्ची को साड़ी से कमर में बांध लिया और उसके बाद नवाबगंज रजबहा में छलांग लगा दिया। तभी रसूलाबाद बिहारी लाल निवासी सर्वेश कुमार अपने खेत को मेंथा की कटाई करने जा रहा था।यह देख सर्वेश ने भी नहर में छलांग लगा दी और मां बेटी को सुरक्षित रजबहा से बाहर निकाल लिया। वहां लोगों की भीड़ लग गई इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने महिला को घर छोड़ने की बात कही। जिस पर क्रांति देवी ने घर जाने से मना कर दिया जिस पर महिला के मायके बीबीपुर से क्रांति के पिता जसकरण को बुलाया गया। काफी देर समझाने बुझाने के बाद जसकरण अपनी पुत्री और नातिन को लेकर घर चले गए। सर्वेश कुमार विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत शैदनपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं।नहर से मां बेटी को सही सलामत निकालने के लिए लोगों ने जमकर प्रशंसा की।इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना है बुधवार की शाम पीआरबी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपनी बेटी के साथ नहर में छलांग लगा ली लगा दिया है सीआईडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को उसके पिता के घर भेज दिया है अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image