पल्स पोलियो अभियान 23 से, 5.22 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी खुराक

मुजफ्फरनगर।  जनपद में पल्स पोलियो अभियान 23 जून से शुरू होगा। 28 जून तक चलने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 5.22 लाखबच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं।  अधिक से अधिक बच्चों को दवापिलाने के लिए विभाग ने टीमों का गठन किया है। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5.22 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 162 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त 46मोबाइल टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बूथ पर पोलियो ड्राप पीने से रह जाएंगे। उनको 24 जून से टीमें घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाएंगी।   ट्रांजिट टीमें ईंट भट्ठों, निर्माण कार्यों में लगे मजदूर परिवारों और घुमंतू परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगी। ट्रांजिट टीमों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं, क्योंकि मजदूर वर्ग के लोग काम खत्म होने पर जल्दी-जल्दी अपना ठिकाना बदल लेते हैं। इसके चलते इनके बच्चे खुराक पीने से छूट जाते हैं। साथ ही बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। अभियान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने  बताया कि जन्म के एक घंटे के बाद नवजात को पोलियो खुराक पिलानी चाहिए। इसके बाद छठे,  दसवें व 14वें सप्ताह में खुराक पिलानी चाहिए। 16 से 24 माह की आयु में बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए। पांच साल तक समय पर खुराक पिलाने से बच्चे में बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image