पारिजात के दर्शन करने पहुंचे महोबा विधायक अपराध नियंत्रण में काउंटर पर लगाई मुहर

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। कुंतेश्वर एवं पारिजात के दर्शन करने आए महोबा जिले के भाजपा विधायक ने कहा की  कुछ चंद लोगों की वजह से यूपी बदनाम हो रहा है। अपराध नियंत्रण के लिए अगर गोली मारने का आदेश देना पड़े तो सरकार को दे देना चाहिए।
महोबा जिले के चरखारी विधानसभा के भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत सोमवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध कुंतेश्वर धाम एवं पारिजात वृक्ष के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। इस मौके पर उन्होंने आईपीएस अजय पाल शर्मा द्वारा एनकाउंटर करने के मामले में कहा कि अपराध को रोकने के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो ऐसा कानून भी लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से यहां की कानून व्यवस्था पहले से बहुत ही बेहतर है। आज भी अन्य प्रदेशों में उत्तर प्रदेश की मिसाल दी जाती है। मौके पर मुकेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण