मसौली, बाराबंकी। वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली में गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के तत्वाधान में सेवानिवर्त्त प्रधानाचार्य सम्मान समारोह एव शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के 5 सेवानिवृत प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज बदोसराय के प्रधानाचार्य सहजराम, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रजावन, लाल बहादुर शास्त्री इंटर काॅलेज दरियाबाद के राजेन्द्र प्रसाद, आदर्श इंटर काॅलेज सिद्धौर के राम अभिलाष यादव, भैरवनाथ इंटर कालेज मऊगौरपुर के रामभवन वर्मा को माला पहनाकर स्वागत करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 तिवारी ने कहा कि शिक्षक वो मोमबत्ती है जो अपने को जलाकर समाज को प्रकाशित करता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम सुरेश मिश्रा ने कहा कि आज संगठित होने की आवश्यकता है क्योकि सरकार न्यायोचित माँगो की भी नही मान रही है। मण्डलीय अध्यक्ष राममिलन वर्मा ने कहा कि सरकार लम्बे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व लिपिक नियुक्त नही कर रही हैं ऐसी स्थित में विद्यालयो को कैसे संचालित किया जाय जो सोचनीय विषय है।
एसके सिंह की अध्यक्षता एव डॉ. नन्हे सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. राम कुमार गिरि, अशोक कुमार त्रिपाठी, सुरेशचन्द्र वैसवार, डॉ. नवीन पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार, विलुप्त हो रही भारतीय संस्क्रति, बच्चो में संस्कार के आभाव, एक सामान शिक्षा, प्रशासन व शिक्षको के बीच बेहतर सामंजस बनाने, शिक्षको की समस्याओं पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम वर्मा ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक सरकारी सेवा से तो सेवानिवर्त्त हो जाता हैं परन्तु समाज के प्रति शिक्षको की नयी जिम्मेदारियों बढ़ जाती हैं।
इस मौके पर दिनेश सिंह, जेपी सिंह, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, इन्द्र कुमार वर्मा, आलोकनाथ श्रीवास्तव, एकनाथ मणि त्रिपाठी, ए0 के0 पाण्डेय, सतेन्द्र सिंह, डॉ. रमेश चंद्र, श्यामनरायन, रामअभिलाष,रामेश्वर, यूपी सिंह, रामकुमार वर्मा मौजूद रहे।
पांच प्रधानाचार्यो की विदाई पर हुआ सम्मान