निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

मसौली, बाराबंकी। दृष्टि आप्टिकल्स एण्ड आई केयर सेन्टर एव निशानदार फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को कस्बा बड़ागाँव में ग्राम प्रधान मुबीना शाह के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में दो सैकड़ा लोगो की आँखों की जाँच उचित परामर्श एव चश्मे दिये गये।
       नेत्र शिविर का उदघाटन करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनधि मो0 आलम शाह ने कहा कि अल्लाह की दी हुई बेहतरीन नेमत है जिसकी समय समय पर जाँच कराते रहना हम आप सभी लोगो के लिए फायदेमंद है। चिकित्सा शिविर में आये फाउंडेशन के लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीबो एव मजलूमो को निःशुल्क परामर्श देना सराहनीय कार्य है।
निशानदार फाउंडेशन के परामर्शदाता नियाज खान ने बताया कि आज भी बहुत ऐसे मजबूर व्यक्ति हैं जो तंग दस्ती के कारण विभिन्न प्रकार के नेत्र रोगों से पीड़ित हैं ।इलाज व उपचार से असमर्थ हैं, ऐसे लोगों की सहायता करना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है। नेत्र चिकित्सा शिविर में 205 ग्रामीणों की आँखों की निःशुल्क जाँच की गयी जिसमे 120 लोगो में 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगो को 50 रूपये में व अन्य को सौ रूपये में चश्मे उपलब्ध कराये गये।
इस मौके पर नेत्र सहायक आशीष कुमार, वसीक खान, मो0 असलम, हाफिज सिराज, हाफिज अली हसन कुरैशी, राम अचल त्यागी, हाजी मजीद आदि लोग मौजूद रहे।