नवोदित कलाकारों ने सभी को किया आकर्षित ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी

प्रयागराज। राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा डीएवी कॉलेज में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में नवोदित कलाकारों द्वारा बनाई गई, कृतियों की प्रदर्शनी एनसीजसीसी की गांधी कला वीथिका में आयोजित की गई।
चित्रकला एवं मूर्तिकला रोशनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील गुप्ता निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा किया गया। डॉ गुप्ता ने नवोदित कलाकारों द्वारा बनाई गई कृतियों की प्रशंसा किया । विशिष्ट अतिथि आरके टंडन सीनियर फोटोग्राफर ने बच्चों के कला कौशल और तकनीक को कराते हुए बच्चों को भविष्य की कामयाबी के लिए आशीर्वाद दिया। अतिथियों में प्रोफेसर श्याम बिहारी अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर अभिनव गुप्त, सीनियर आर्टिस्ट आर एस अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रविंद्र कुशवाहा एवं राजेंद्र भारती ने
बताया कि 20 दिवसीय कार्यशाला में 54 नवोदित कलाकारों ने वाटर कलर, ऑयल कलर, एक्रेलिक कलर एवं मूर्तिकला के संग अन्य विधाओं को खूब मेहनत और लगन के साथ सीखा। कार्यशाला का संचालन अतिथि प्रशिक्षक तलत महमूद ने करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।कार्यशाला में मुख्य शिक्षक राजेंद्र भारतीय एवं अतिथि शिक्षकों में तलत महमूद, क़सीम फारुकी, डॉक्टर ज़ाहेदा खानम, डॉ नगीना राम, डॉक्टर कावेरी विज़, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आलोक बक्शी, साधना गोस्वामी, स्वीटी सन्घी, राकेश गोस्वामी, सानिया हाशिम, ज़ेेबा परवीन आदि ने बच्चों को कला की बारीकियां सिखाने में एहम भूमिका निभाई सहयोग करने वालों में विश्वनाथ मिश्र, डीएवी कॉलेज के प्रबंधक अखिल श्रीवास्तव एवं पब्लिक स्कूल के मिश्र एवं अन्य लोग शामिल रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image