नहर पर नहीं बन पाई अर्से से पुलिया, आवागमन को लेकर किसान परेशान

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। दरियाबाद प्रखंड की समानांतर नहर से संबद्ध खजुरी माइनर पर ग्राम पंचायत खजुरी के तारापुर गांव से गोपालपुर जाने वाले रास्ते पर पुलिया न होने के कारण किसानों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि दरियाबाद प्रखंड की समांतर नहरों से संबद्ध खजुरी माइनर पर तारापुर गांव से गोपालपुर जाने वाले रास्ते से निकलने वाली माइनर पर पुलिया  न होने के कारण किसानों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं नहर में पानी आ जाने के पश्चात किसानों को अपने खेत में ट्रैक्टर और इंजन आदि ले जाने के लिए 5 किलोमीटर दूर से घूम कर आना पड़ता है। यही नहीं नहर में पानी आने के बाद राहगीरों का रास्ता भी बाधित हो जाता है जो नहर के पानी से गुजर कर आते जाते है। खजूरी मार्केट आने के लिए गोपालपुर खलसा पुर टोडरपुर गांव के लोगों को 5 किलोमीटर दूर से जाना पड़ता है जिससे जहां अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय लगता है वहीं खेतों में कृषि संबंधी यंत्रों को लाने ले जाने में भी काफी दिक्कतें आती हैं। इस संबंध में ग्राम खजुरी निवासी शैलेंद्र सिंह शैलू, डॉ उदय प्रताप सिंह राजेंद्र सिंह, राममिलन, मैकू लाल, राम सुमिरन, विनोद कुमार, राधेश्याम करुणेश, रजनीश कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवशरण आदि ग्रामीणों ने शासन से उक्त मार्ग पर पुलिया निर्माण किए जाने की मांग किया है यही नहीं जनप्रतिनिधियों से भी ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर पुलिया निर्माण किये जाने के संबंध में कई बार आवाज उठाइए परंतु नतीजा शून्य रहा।