नई पहल तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सिद्धौर, बाराबंकी। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सिद्धौर की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र कैसरगंज में नई पहल परियोजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला प्रेरकों और अभिभावकों के साथ आयोजित की गई। 
नई पहल परियोजना के तहत नई पहल परियोजना जिला सामान्य सभा फातिमा ने बताया एक्शन एंड सहयोगी यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में भी बताया गया शारदा कार्यक्रम के तहत बच्चों को चीनी करना करना है। इसके अलावा ट्रांजैक्शन के तहत जो बच्चे कक्षा 5 भास्कर 6 मई कथा जो बच्चा कक्षा 8 पास कर लो में पहुंचता है। उसका सत्र से नामांकन कराया जाए और कार्यशाला में मौजूद प्रत्येक प्रेरक को 20-20 बच्चों के नामांकन कराने की जिम्मेदारी ली गई। 
इस मौके पर नई पहल जिला जिला समन्वयक सभा फातिमा खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह न्याय पंचायत समन्वयक लालता प्रसाद देव आनंद विश्वकर्मा राघवेंद्र मिश्रा साहब शरण विशेष हरिप्रसाद प्रेरक बंदना राजकमल नथाराम बनवारी राम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।