नई पहल तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सिद्धौर, बाराबंकी। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सिद्धौर की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र कैसरगंज में नई पहल परियोजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला प्रेरकों और अभिभावकों के साथ आयोजित की गई। 
नई पहल परियोजना के तहत नई पहल परियोजना जिला सामान्य सभा फातिमा ने बताया एक्शन एंड सहयोगी यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में भी बताया गया शारदा कार्यक्रम के तहत बच्चों को चीनी करना करना है। इसके अलावा ट्रांजैक्शन के तहत जो बच्चे कक्षा 5 भास्कर 6 मई कथा जो बच्चा कक्षा 8 पास कर लो में पहुंचता है। उसका सत्र से नामांकन कराया जाए और कार्यशाला में मौजूद प्रत्येक प्रेरक को 20-20 बच्चों के नामांकन कराने की जिम्मेदारी ली गई। 
इस मौके पर नई पहल जिला जिला समन्वयक सभा फातिमा खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह न्याय पंचायत समन्वयक लालता प्रसाद देव आनंद विश्वकर्मा राघवेंद्र मिश्रा साहब शरण विशेष हरिप्रसाद प्रेरक बंदना राजकमल नथाराम बनवारी राम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण