नए के नाम पर पुराने शौचालयो ंकी मरम्मतकर जारी है घोटाला

सिद्धौर, बाराबंकी। विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सरकार तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का लगातार प्रयास कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान तथा सचिवों द्वारा शौचालयों के निर्माण में घोर लापरवाही की जा रही है। इसके चलते मिर्चिया गांव के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से लेकर सीएम तक शिकायत कर प्रधान तथा सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।  ग्राम पंचायत मिर्चिया में केंद्र व प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत में शौचालयों के निर्माण में जमकर गड़बड़ी की जा रही शौचालयों का निर्माण गांव में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से करवाया जा रहा है। इसके अलावा गांव का जो भी लाभार्थी शौचालय का निर्माण कराने की बात ग्राम प्रधान से करता है। तो उसे मना कर दिया जाता है इतना ही नहीं गांव में जो पूर्व में पुराने शौचालय बने थे उनकी मरम्मत कराकर रंगाई पुताई कर पैसा निकाला जा रहा है और तालाब की सुरक्षित जमीन पर भी शौचालयों का निर्माण करा दिया गया। गांव के निवासी मुनव्वर राजेंद्र रामेश्वर मरगूब रामनरेश रामशरण मोहम्मद जमील  मोहम्मद शकील आशिक बानो सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कर। जांच कराकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत बिबियापुर घाट का भी यही हाल है यहां पर भी ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा जिन शौचालयों का निर्माण कराया गया है। वह अधूरे पड़े हैं किसी में टैंक नहीं तो किसी में सीट तक नहीं रखी गई ग्रामीणों द्वारा इस की शिकायत ब्लॉक प्रशासन से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सिद्धौर सरिता गुप्ता का कहना है कि मिर्चिया गांव में शौचालयों के निर्माण में हो रही गड़बड़ी की मुझे कोई जानकारी नहीं थी। यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।