नाराज युवा शोले की तर्ज पर चढ़ा 100फिट ऊंचे इलेक्ट्रिक टावर पर

मसौली, बाराबंकी। घर से नाराज एक 19 वर्षीय युवक करीब सौ फिट ऊँचे हाईड्रो ट्रांसमिशन इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ गया। युवक की हरकत देख ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गये। तीन घण्टे तक चले ड्रामे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस के समझाने पर युवक टावर से उतरा।
घर में हुई नाराजगी जताने के लिए युवक शकील पुत्र पुन्ना पर फिल्म शोले का वीरू बनने की सनक  इस तरह सवार हुई है कि जान की परवाह किये बिना करीब 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। उसे टॉवर पर चढ़ता देख गांव में हड़कम्प मच गया लोगों ने परिजनों को सूचना दी। ग्रमीणों ने मध्यांचल विद्युत निगम के हेल्प लाइन नम्बर 1912 पर सूचना देकर पॉवर सप्लाई बंद करवाई । युवक की माता पिता  एव ग्रमीणों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नीचे नहीं उतारा। 3 घंटे तक चले ड्रामे के बाद सूचना पर पहुँचे थाना सफदरगंज के उपनिरीक्षक जितेन्द्र राज के समझाने एव परेशान करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात पर युवक नीचे उतरा। वैसे शकील को कुछ लोग मानसिक रूप से पीड़ित भी बता रहे हैं।
यह है पूरा मामला
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर मजरे लक्षवर बजहा में दोपहर करीब 12 बजे उस समय हड़कम्प मच गया जब नसीरपुर निवासी पुन्ना के 19 वर्षीय पुत्र शकील व पड़ोसी मुन्ना पुत्र जकी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर परिजनों ने शकील को डांटा जिससे क्षुब्ध होकर शकील ने गांव के ही निकट से गुजरी हाईड्रो ट्रांसमिशन इलेक्ट्रिक टावर के सिरे पर चढ़ गया। करीब सौ फीट ऊँचे टॉवर पर चढ़े युवक की खबर फैलते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। वह  कभी टॉवर पर खड़ा हो जाता तो कभी बैठ जाता था अंत में 3 घंटे तक चले ड्रामे के बाद शकील नीचे उतर कर आया।