मेंथा टंकी फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल 

टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर पंचायत टिकैतनगर मुहल्ला नूर वाफ निवासी दीपू पुत्र संतराम रावत आयु लगभग 25 वर्ष जो अपनी मेंथा की फसल की पेराई कर रहा था मेंथा ,जो टंकी फट गई जिससे सारा मलबा टंकी का उसके ऊपर आ गिरा और गंभीर रूप से झुलस गया परिजन घायल को लेकर टिकैतनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सा इंचार्ज अमित दुबे ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो यहां वहां वेल्डर अपनी दुकान कर खोल कर बिल्डिंग का कार्य बगैर रजिस्ट्रेश के अकुशल कारीगरों द्वारा टंकी का निर्माण करते हैं और किसानों को घटिया किस्म की मेंथा टंकी को बनाकर बेचने का काम करते हैं और किसानों से ठगी  करते हैं जिससे मेंथा की फसल पेराई में बाराबंकी जनपद में अनेकों टंकी फटने से किसानों को जान गवा ना पड़ता है प्रशासन इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा है, जिससे प्रेशर की टंकी व वॉल्व युक्त टंकी का निर्माण हो सके और किसानों को अपनी जान ना गवाना पड़े इस तरह की दुर्घटनाओं पर विराम लग सके और सुरक्षा मानक के अनुसार टंकियां निर्मित हो जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके शासन व प्रशासन इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अपना एक कदम आगे नहीं बढ़ाता है और अपना प्रशासन पल्ला झाड़ लेता है और सारा दोष किसानों पर मढ़ देता है जबकि इन तरह की घटनाओं को देखते हुए सरकार को एक कठोर कदम उठाना चाहिए और घटिया प्रकार की टंकियों की  जांच कराए  और घटिया निर्माण बिल्डरों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी किया जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image