महिला थाना पुलिस की मिलीभगत में महिला की बच्ची गायब पीड़ित महिला को जबरन थाने से भगाया, वर्दी का दागदार चेहरा फिर सामने

बाराबंकी। फिर एक बार जनपद की महिला थाना पुलिस का शर्मनाक कारनामा सामने आया है जिसके कारण एक मां को उसकी मासूम 3वर्षीय बेटी से रूसवा कर दिया गया और एक तरफ माॅ चीखती चिल्लाती रहीं और दूसरी तरफ जब बेटी को लेकर महिला के ससुराल वाले फरार हो रहे थे तो महिला थाना पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहीे।
 मामला कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पुलिस लाईन स्थित महिला थाने की है। जहां बुधवार को पति-पत्नी के आपसी विवाद के मामले में थाने बुलायी गयी महिला की 3 साल की मासूम बच्ची को थाना प्रभारी के सामने से ही उसका पति लेकर फरार हो गया। महिला की गुहार के बावजूद महिला थाना प्रभारी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही । पीड़ित महिला रेखा की माने तो 5 साल पहले उसकी शादी गोंडा जनपद के निवासी कौशल वर्मा से हुई थी। लेकिन शादी के बाद पति कौशल उसके साथ मारपीट करता था जिसके चलते रेखा अपनी बच्ची को लेकर लखनऊ में रहने लगी। 
रेखा ने महिला थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए जानकारी देते हुए बताया कि उसे महिला थाने बुलाने के बाद उसका पति स्टाम्प लाने के बहाने बच्ची को लेकर गायब हो गया। जब कई घण्टो बाद भी पति कौशल वापस नही लौटा। तो रेखा को अपने साथ हुए छल का एहसास हुआ और उसने महिला थाना प्रभारी से अपनी बच्ची वापस दिलाने की गुहार लगायी। लेकिन महिला थाना प्रभारी ने उसकी बच्ची वापस दिलाने के बदले उसे थाने से ही भगा दिया। जिसके बाद महिला घण्टो महिला थाने के बाहर अपनी बच्ची के लिए रोती बिलखती रही। लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नही की। जिसके चलते पूरे प्रकरण में महिला थाना एसओ की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।