महिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि केंद्र पर पड़ा छापा, मचा हड़कम्प

बाराबंकी। जिला महिला अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर बाहरी दवाइयां बिकने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जन औषधि केंद्र पर छापा मारा इस दौरान जन औषधि केन्द्र में काफी तादाद में बाहरी दवाइया बरामद हुई हद तो तब हो गयी जब बरामद दवाइयों के सम्बंध में जन औषधि केन्द्र का संचालक कोई बिल भी नही दिखा सका। 
जनपद के स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर है। जहां कभी पैरासिटामाॅॅल जैसी दवाएं चिकित्सक सीएचसी, पीएचसी व जिला चिकित्सालय पर अनुपलब्ध बताते हैं तो वहीं दवाएं होते हुए भी दवाएं बाहर से लिखने का सिलसिला जारी है। यह तो कुछ भी नहीं है प्रधानमंत्री मोदी व योगी सरकार की पहल पर गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में उस समय बेईमानी प्रतीत होेने लगा जब गुरूवार कोे ड्रग इन्स्पेक्टर के छापे में तमाम गड़बड़िया साामने आई। लेकिन जानकारी करने पर महिला जिला चिकित्सालय के सीएमएस व जिले के सीएमओ कुछ भी नहीं बता सके और इसकी जानकारी होने से ही ंमुकर गए और सीएम की मीटिंग का हवाला देते हुए कहा कि दुकान डीएम के सीधे नियंत्रण में हैं उनका कोई लेना देना नहीं है। जबकि दोनो महोदय है चिकित्सीय अधिकारी ही। 
वहीं ड्रग विभाग की टीम ने बरामद दवाइयों को जब्त कर लिया और बरामद दवाइयों के नकली होने को आशंका के चलते उनका सैंपल भर कर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image