मानक विहीन पशु चिकित्सालय का निर्माण जोरों पर  है जारी

हैदरगढ़, बाराबंकी। लगातार मानक विहीन पशु चिकित्सालय के निर्माण की खबर प्रकाशित करने के बाद भी प्रशासन की सांठगांठ नियमों और अस्पताल के मानक पर हावी होती जा रही है ऐसे निर्माण मानकों को ताख पर रखकर बदस्तूर जारी है। हैदरगढ़ के पशु चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण बीते करीब 6 महीने से जोरों पर है एक भवन के निर्माण में जमकर मानकों की अनदेखी की गई और मानक विहीन जुड़ाई का मसाला लगाकर के भवन बनकर तैयार हो गया वहीं कई बार निर्माण में खामियां को लेकर लगातार खबर प्रकाशित भी हुई लेकिन प्रशासन नहीं चेता जिससे सीधा सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रशासन का गठजोड़ निर्माण ठेकेदार से कैसा है जो उसके मानक को दरकिनार करके निर्माण कार्य पूरा कर रहा है कुछ भाजपा पदाधिकारियों का विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा अपने को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का रिश्ते दार बताया। एक निर्माण पूरा हुआ उसके बाद दूसरे भवन का निर्माण जोरो पर है जिसमें जहां एक ओर पीली ईंटे साफ साफ दिखाई दे रही है तो वहीं भवन में पड़ने वाली स्लैब भी कम मोटाई की है और नवीन बने हुए भवन का प्लास्टर भी इस कदर मानक विहीन है कि जल्द ही भवन अपने सही रूप दिखाने में कामयाब हो जाएगा। ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि प्रशासन किस के आगे नतमस्तक हो गया है । भाजपा नेता विकास पाण्डे ने मानक विहीन निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है और कहा है की  मानक विहीन निर्माण जो दुनिया साफ तौर पर खुली आंखों से देख सकती है ऐसे में प्रशासन उसको भी अनदेखी करते हुए क्यों निर्माण होने दे रहा है जिससे भाजपा की योगी सरकार की मंशा का मखौल उड़ाया जा रहा  है वहीं मानकों की धज्जियां उड़ाने की वजह से जल्द ही भवन अपने तय सीमा से पहले ही जर्जर होने के कगार पर आ जाएगा ऐसे में यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो उस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा। 
प्रशासन की कमियों की वजह से भवन समय से पहले ही जर्जर होकर जमीदोंज हो जाएगा। इस तरह से अधिकारी और कर्मचारी आते हैं और चले जाते हैं और ठीकरा दूसरों पर छोड़ देते हैं। लेकिन इसमें आम जनता के पैसे की कमाई से बनने वाले अस्पताल के लिए आखिर किसका दोष है। जो मानक विहीन निर्माण करके बंदरबाट की जा रही है।