लापरवाह अधिकारियों के कारण नही पूरा हुआ इंटरलॉकिंग कार्य 

कोटवासड़क, बाराबंकी। जहां सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर है तो वही उनके जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी खुलेआम शासन द्वारा संचालित   योजनाओं  की उड़ा रहे धज्जियां। सर्वविदित है कि अब आगे दिन आने वाले हैं जिसे लेकर शासन प्रशासन का चैकन्ना है लेकिन ब्लॉक को में तैनात ग्राम सचिव  ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी तनिक भी अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं करते हैं। मामला ब्लॉक बनिकोडर के अंतर्गत भवनियापुर  खेवली ग्राम पंचायत के पिपरिहा से जुड़ा है यहां पर ग्राम प्रधान द्वारा करीब में 6 महीना पहले बीच खड़ंजा को खोदकर नाली निकाली गई थी जिस पर ढक्कन रखकर बंद करना था लेकिन यह अपना काम करना भूल गए नाली तो बन गई लेकिन नाली पर ढक्कन न रखे जाने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में  असुविधा होती है। इतना ही नहीं इस गांव में भ्रष्टाचार का इतना बोल बाला है की समय पर कोई काम पूरा नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से गांव के विकास में अड़चनें आ रही हैं गांव के लिए इंटरलॉकिंग का काम बड़े दो से शुरू करवाया गया था लेकिन इस इंटरलॉकिंग को आधे अधूरे में ही छोड़ दिया गया है लोगों का कहना है कि आगे आने वाले समय में पानी भर जाएगा जिससे निकलना दूभर हो जाएगा । ग्रामीणों का कहना है कि शायद ग्राम विकास अधिकारी हुआ ग्राम प्रधान पति रामप्रकाश भूल गए हैं इंटरलॉकिंग को पूरा करवाना। जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ सकता।सचित्र


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण