लाखों की रकम ले उड़े चोर, क्षेत्र में सनसनी

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र के हमीरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे दरवाजे लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर  मकान में घुसकर नगदी, मेंथा आयल, जेवरात, बर्तन सहित लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हमीनपुर में राज बहादुर वर्मा के यहाँ  बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पिछले  दरवाजे की कुंढी तोड़कर  मकान में घुस करके  करीब 50 हजार की नकदी 50 लीटर मेंथा आयल  बेशकीमती जेवरात बरतन व कपड़ों पर हाथ साफ किया जिस समय यह घटना घटित हुई घर के सारे सदस्य छत के ऊपर गहरी नींद में सोए हुए थे सुबह जब उन्होंने देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ गृह स्वामी राज बहादुर वर्मा ने बताया कि खोजबीन के पश्चात उन्होंने 50 हजार की नकदी 50 लीटर मेंथा आयल  जेवरातो बर्तनों के गायब होने  से उनके होश उड़ गए।
इसके सम्बन्ध में  उन्होंने थाना सफदरगंज में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सफदरगंज विवेक सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करके जांच की जा रही है।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण