बाराबंकी। कृषि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास खण्ड बंकी के ग्राम सहेलिया में उप कृषि निदेशक की देखरेख में आयोजित ''मिलियन फारमर्स किसान पाठशाला'' के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
किसान पाठशाला में बताया गया कि दुकानदार से पक्की रसीद लें, रसायन को खुला किसी दशा में न ले। दवा के डालने से यदि किसानों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी हो रही है तो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क कर अवगत कराया जाये। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 02 पौधे रोपित किये जाये। मंत्री साही ने सीडीओ को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शीघ्र पूरा करायें। उन्होंने कहा कि फसलों में खुशबू रहा करती थी। अधिक रसायन उपयोग में लाने से फसलों की खुशबू समाप्त हो रही है।
मंत्री सूर्य प्रताप साही ने पाठशाला कार्यक्रम दौरान सभी से अपील की कि दो पौधे प्रत्येक व्यक्ति रोपित करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा खाद जिन्दगी को प्रभावित कर रहा है। जितनी आवश्यकता हो उतना ही उपयोग में लाया जाये। गोबर के खाद व गोमूत्र को भी खेती में उपयोग में लाया जाये। उन्होंने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश के दो किसानों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है। मंत्री ने किसानों के मृदा परीक्षण कार्ड की जानकारी ली तथा मृदा परीक्षण कार्ड को देखा।
विधायक बैजनाथ रावत, मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने भी उपस्थित किसानों को तमाम जानकारियां दीं। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, कृषि अधिकारी संजीव कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व अधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने किसान पाठशाला में दी विभिन्न जानकारियां