किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर से दुष्कर्म मामले में पूछताछ, एक सप्ताह से लापता है आरोपी बॉडीगार्ड

प्रयाग संगीत समिति की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से पूछताछा की गई है। बता दें इस मामले में आरोपी बाउंसर रिक्की खान अखाड़े में रहता था। इसी संबंध में पुलिस ने अखाड़ा की महामंडलेश्वर से अभियुक्त को लेकर सवाल-जवाब किए हैं। रिक्की खान के खिलाफ एक युवती का यौन शोषण करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला प्रयागराज पुलिस ने बीते सप्ताह दर्ज किया था। सिविल लाइंस थाना में दर्ज एफआइआर के मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े के शिविर में युवती की मुलाकात रिक्की से हुई थी। उसने महामंडलेश्वर से मिलवाने की बात कहकर उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और शिविर में एक कुटिया में उसका अश्लील विडियो बना लिया। बाद में आरोपी रिक्की ने इस विडियो के जरिए उस युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने 28 मार्च, 2019 को सिविल लाइंस स्थित जेके पैलेस होटल में उसका यौन शोषण कर एक ओर विडियो बना डाला। इसके बाद आरोपी रिक्की, युवती का यह विडियो उसके रिश्तेदारों को वॉट्सएप पर भेजने लगा। 
इसी मामले को लेकर पुलिस को आरोपी की तलाश है। उसकी तलाश में महामंडलेश्वर से उनके बॉडीगार्ड के बारे में पूछा गया है। उल्लेखनीय है कि किन्नर अखाड़ा ने पहली बार प्रयागराज कुंभ में अपना शिविर लगाया और यह शिविर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।