टिकैतनगर, बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम कस्बा इचैली के मोहल्ला सेलारा मे बिना किसी परमिट के बिक्री की जा रही नशीली ताड़ी से लोगों के स्वास्थय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और नौनिहालो का भविष्य भी बरबाद हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम कस्बा इचैली में अवैध रूप से ताड़ी का व्यापार किया जा रहा है। बिना किसी परमिट के बेची जा रही ताड़ी को पीने के लिए सुब्ह शाम पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है। जिसमें केवल वयस्क ही नहीं बच्चे भी शामिल होते हैं। सूत्र बताते हैं कि ताड़ के पेडो से ताड़ी निकालने के बाद इस धंधे से जुड़े कारोबारियो के द्वारा मिलावट का खेल खेला जाता है और ताडी में नींद की टेबलेट और कई नशीले पदार्थ मिलाकर उसे इतनी अधिक नशीली बना दी जाती है कि लोग अंग्रेजी शराब भूलकर ताड़ी का आनंद ले रहे हैं। जबकि कस्बा इचैली में अवैध रूप से बिक्री की जा रही ताड़ी से लोगों के स्वास्थय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो वही बच्चो पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है क्योकि विक्रेताओं द्वारा नौनिहालो को भी खुलेआम इस अवैध धंधे से जोड़ कर रखा जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है ।
खुलेआम बिक रही है अवैध रूप से तैयार ताड़ी व देशी दारू दो दर्जन से ज्यादा मौतों के बावजूद जगा नहीं जनपद पुलिस प्रशासन व आबकारी अमला मार्ग किनारे खुलेआम ताड़ी व देशी मदिरा बेचते जरायमपेशा