खुले में कोई शौच करता मिले तो न सिर्फ उसकी फोटोग्राफी कराएं, बल्कि कार्रवाई भी करें : डीएम अमेठी

खुले में शौच को जिलाधिकारी डॉ. राम मनोरथ मिश्र  ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कठौरा गांव में चौपाल लगाकर खुले में शौच करने वालों को सख्त चेतावनी दी। वहीं एसओ से कहा कि अगर ऐेसे लोगों की आदतों में सुधार नहीं होता तो मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजिए। मेरी तरफ से पूरी छूट है लाठियों से पीटकर इन्हें बंद करिए।  डीएम ने चौपाल में गांव के ग्रामीणों से प्रसाधन के संबंध में  जानकारी ली। कहा कि जिनका प्रसाधन बन गया है, वे उसका उपयोग करें और जिनका बनना अभी बाकी है, वे अपना नाम सूची में दर्ज करा दें। ताकि उन्हें जल्द ही प्रसाधन का लाभ मिल सके। गांव के लोग किसी भी दशा में यदि सड़क पर नित्यक्रिया करते हुए पकड़े गए तो थानाध्यक्ष कमरौली न सिर्फ उनकी फोटोग्राफी कराएंगे, बल्कि उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी करेंगे। अभिलेखों में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक इंडिया मार्का हैंडपंप की जानकारी नहीं मिलने से नाराज डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी मंजीत को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एक सप्ताह के भीतर सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए।  डीएम ने प्रधानमंत्री आवास, निशक्त, विधवा, वृद्धा पेंशन, नियमित टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी हासिल की। कृषि विज्ञान केंद्र के लिए जाने वाले रास्ते को खातेदार की जमीन के बदले ग्राम पंचायत से जमीन देने के लिए उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महत्मा सिंह को निर्देशित किया। 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image