बाराबंकी। सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के आवास पर सोमवार को आहूत एक अहम समीक्षा बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के निर्देशन, वरिष्ठ नेता सरवर अली व राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद डाॅ पीएल पुनिया की देखरेख में आयोजित हुई। जिसमें तनुज पुनिया समेत तमाम विशिष्ट लोगों ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं व सेक्टर प्रभारियों मंे ऊर्जा संचार कर आने वाले चुनाव में तैयार हो ने को कहा।
नेता सरवर अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिये जी जान से उन कांग्रेसजनो ने मेहनत की जिन्होने कांग्रेस पार्टी के सत्ता सुख का नमक भी नही चखा लेकिन जिन लोगो ने अपनी पूरी जिन्दगी कांग्रेस का नमक ही नही पूरा बोरा खा लिया उन्होने ही कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का काम किया है। सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया की अगुवाई में एक बार फिर नयी ऊर्जा के साथ कांग्रेस का उदय होगा और जैदपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम लहरायेगा। राज्यसभा सांसद डाॅ पुनिया ने अपने निजी आवास पर समस्त कांग्रेसजनो का स्वागत करते हुये कहा कि आज कांग्रेस पार्टी संकट की घडी से गुजर रही है लेकिन संकट के समय कठिन परिश्रम और संघर्ष के रास्ते ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में मै स्वयं जाकर एक एक बूथ पर संगठन की समीक्षा करूंगा। समीक्षा के इस क्रम में सर्वप्रथम विधासभा क्षेत्र जैदपुर के 445 बूथो की समीक्षा करके एक माह में इतना मजबूत संगठन खडा करना है जो भाजपा, सपा, बसपा से लोहा लेकर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का परचम लहरा सके। कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया।
लोकसभा बाराबंकी की समीक्षा बैठक में मुख्यरूप से राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक छोटे लाल यादव, राजलक्ष्मी वर्मा, अमरनाथ मिश्रा, इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, दीपक सिंह रैकवार, मजहर अजीज खां, वीरेन्द्र यादव, रमाकान्त मौर्या, विजय पाल गौतम, विशाल वर्मा, अखिलेश वर्मा सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदेशीय प्रभारी छोटे लाल चैरसिया सहित दर्जनो की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे
कांग्रेसियों की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक