जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ मो0 आमिर खान ने बताया कि जनपद लखनऊ के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के वैध लाभार्थियों को सूचित किया जाता है

लखनऊ- 20 जून 2019,    जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ मो0 आमिर खान ने बताया कि जनपद लखनऊ के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के वैध लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि उन्हें ई-पाॅश मशीन पर उनका अंगूठा मैच न होने के कारण राशन नही प्राप्त हुआ है या किसी अन्य कारण से वे राशन नही प्राप्त कर पाये है तो वह दिनांक 22 से 25 जून के मध्य अपनी किसी भी वैध आई0डी0 का नम्बर ई-पाॅश मशीन में अंकित करवाकर राशन प्राप्त कर लें। जिन लाभार्थियों के अंगूठे मैच कर रहे है उनके द्वारा इस अवधि में भी अंगूठा लगाकर ही राशन प्राप्त किया जायेगा। 25 जून के बाद जून 2019 वितरण बन्द हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 22 से 25 जून के मध्य पूरा दिन अपनी दुकान खोलेगें तथा जिन लाभार्थियों के अंगूठे मैच कर रहे है उन्हें अंगूठा लगाकर अन्य लाभार्थियों को प्राॅक्सी (ई-पाॅश मशीन में लाभार्थी की किसी भी वैध आई0डी0 नम्बर के अन्तिम चार अंक अंकित कर ट्रान्जेक्शन करने की प्रविधि) के माध्यम से अनुसूचित वस्तुओं का वितरण करेगें। सभी विक्रेता  25.06.2019 तक ही अपनी दुकान का पूरा वितरण समाप्त कर लेगें, क्योकि इसके उपरान्त ई-पास मशीन बन्द हो जायेगी जो 05.07.2019 को अगामी माह जुलाई-2019 के वितरण हेतु ही खुलेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों द्वारा उक्त अवधि में विगत माह में सर्वाधिक प्राॅक्सी वितरण करने वाली तथा इस माह में अब तक  सबसे कम वितरण करने वाली 05-05 दुकानों पर प्रतिदिन अपनी उपस्थित में प्राॅक्सी वितरण कराया जायेगा तथा इस अवधि में अधोहस्ताक्षरी द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जायेगा यदि इस अवधि में कोई दुकान बन्द पायी जायेगी या किसी विक्रेता द्वारा जानबूझ कर वितरण प्रभावित करने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।